Home Rajasthan मॉनसून की पहली बारिश से जालोर में भरा पानी

मॉनसून की पहली बारिश से जालोर में भरा पानी

390
0

दा एंगल।
जोधपुर।
जालोर में मॉनसून की पहली बारिश ने ही नगर परिषद के अधिकारियों की पोल खोल दी है। बारिश के पानी को जुगाड़ से ही निकास किया जाता है। क्षेत्र में चारो ओर पानी ही पानी नजर आने लगा, यहां तक कि पहली बारिश से ही शहर में कई जगह पानी के भराव जैसी स्थिति भी बन गई है जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यही नहीं नगर परिषद क्षेत्र में भी पानी भराव के चलते परिषद के अधिकारी परेशान हो रहे हैं। और तो और जिला कलेक्टर के ऑफिस के बहार हर साल बारिश का पानी भर जाता है। जिसके कारण चलने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानी होती है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि नगर परिषद के अधिकारी खुद मानते हैं कि जुगाड़ के सहारे हम पानी की निकासी करने की कोशिश करते हैं जबकि करोड़ों का बजट नगर परिषद में आता है।
नगर परिषद पानी के स्थाई निकासी के लिए कोई काम नहीं करता है। यहां तक की नगर क्षेत्र में ना ही पानी की निकासी के लिए कोई स्थाई व्यवस्था है और ना ही नालियों को साफ करने के लिए कर्मचारी आते हैं। जिसके चलते यह हालात बन जाते हैं जलभराव जैसी स्थिति पैदा होती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here