Home Technology जान का खतरा बनता ….मोबाइल फोन

जान का खतरा बनता ….मोबाइल फोन

421
0

जयपुर ।

आधुनिक युग में मनुष्य ने अपनी सुविधा के लिए कई चीजों का आविष्कार किया है। देश और दुनिया विकास और तरक्की की सभी ऊंचाइयों को छू रही है। आमजन की सुविधाओं के लिए आए दिन हर संभव प्रयास किए जाते है। वैज्ञानिकों का ऐसा ही एक प्रयास है मोबाइल फोन। मोबाइल फोन के आ जाने से हमारी जिंदगी में कई बडे बदलाव हुए हैं। अब कोई घर से कितना भी दूर क्यों न हो लेकिन मोबाइल उस दूरी को पल भर में खत्म कर देता है। मनोरंजन का भंडार है ये मोबाइल फोन। गाने, फिल्मे, टीवी सीरियल हम कभी भी कहीं भी इसमे देख सकते है। मिनी बैंक , व्यापार में केलकुलेटर, कैमरा , कितनी सुविधाएं है जो हमे हर समय मोबाइल से मिलती है। आमजन के जीवन को इतना सरल बनाने वाला ये मोबाइल कहीं न कहीं हमारी जान के लिए खतरा भी है। आए दिन सडक हादसे होते रहते है इन हादसों का एक कारण ये स्मार्टफोन भी है। वाहन चलाते समय अक्सर लोग या तो मोबाइल पर बातें करते रहते हैं या तो फिर गाने सुनते रहते है। जिससे वाहन चलाते समय ध्यान भटकता है और पल भर में कोई भी बडा हादसा हो जाता है। इसलिए हमें अपनी सुरक्षा के लिए इन छोटी-छोटी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके ज्यादा इस्तेमाल से हमारी आंखे भी खराब हो जाती है। इसमें से निकलने वाली नुकसानदायक तरंगे हमारे स्वास्थय पर भी खराब असर डालती है। इसलिए कह सकते है कि स्मार्टफोन के लाभ और दुष्परिणाम दोनो ही है। ये हम पर निर्भर करता है कि हम किस तरह से इसका इस्तेमाल करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here