Home International लगातार वनों के कटान से जलवायु में हो रहा परिवर्तन…..

लगातार वनों के कटान से जलवायु में हो रहा परिवर्तन…..

416
0

दा एंगल ।
नई दिल्ली ।
जलवायु परिवर्तन भारत ही नही बल्कि पूरे देश के लिए एक बडी समस्या बनता जा रहा है । परिवर्तित होती जलवायु का एक बडा कारण वनों का लगातार हो रहा कटान भी है । शीतलता देने वाले पेड-पौधों के कट जाने से गर्मी बढती जा रही है और इससे जीव-जंतुओं पर भी बुरा असर पड रहा है । कुछ देश जैसे लैटिन अमेरिका, एशिया और अफ्रीका में कुछ जंगलों के कई हिस्सों में सघन वनों के खाली हो जाने से और पानी की कमी हो जाने से ऐसे क्षेत्र बहुत कम रह गए हैं जहां जंगली जीव अपनी गुजर-बसर कर सकें । जंगलों के कटने से जलवायु में परिवर्तन के साथ-साथ जंगल के जीवों की विलुप्ति भी होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here