Home International World Population Day: जब कक्षा में 51 बच्चो में से 44 के...

World Population Day: जब कक्षा में 51 बच्चो में से 44 के दादा सोहन सिंह थे…

527
0

दा एंगल।

ग्वालियर।

ग्वालियर के एक गांव में एक अनोखा और बेहद चोकाने वाला मामला सामना आया है जहा जब टीचर ने सभी विद्यार्थीओ से पूछा की तुम्हारे दादा जी का नाम क्या है तो 51 बच्चो में से 44 के दादा सोहन सिंह थे।

दरअसल, रामसेव एक निजी स्कूल में बंजारों को पढ़ा रहे है। जब उन्होंने इस मामले की जांच की तो उन्हें पता चला की दादा सोहन के 6 बेटे है और उनसे 40 नाती, नातिनी हुए। इनमें भी कुछ की संतान हो चुकी थीं, जो स्कूल आते थे। तब रामसेव को लगा की यह परिवार नियोजन का पाठ पढ़ना बेहद जरूरी है। इसीलिए वो वह पर पिछले 12 सालो से उन सभी को जनसंख्या के बारे में पढ़ा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here