Home Rajasthan रख हौसला , कर सपनो को साकार…..

रख हौसला , कर सपनो को साकार…..

380
0
दा एंगल ।
बूंदी ।
जिंदगी का कोई भी क्षेत्र हो। लड़कियां लड़कों से किसी भी तरह से कम नहीं है। कभी किसी जमाने में लड़कियों के पढ़ने, खेलकूद और काम करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध था। लेकिन लड़कियों ने अपने दृढ़ निष्चय और हिम्मत से अपने जीवन में हर मुकाम को हासिल किया। चाहे कोई भी क्षेत्र हों। इसी का जीता जागता प्रमाण है बूंदी जिले की चंदन। गाडिया लुहार समाज में जन्मी चंदन को बचपन से ही पढाई करने का बेहद शौक था। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद भी चंदन ने पढाई करने का अपना सपना कभी नही छोडा। पढ़ाई के प्रति ललक ही तो थी जो उसे करवर से बूंदी के नैनवां तक खींच लाई । अपने पति, सास-ससुर के साथ चंदन नैनवां कॉलेज पहुंचीं जहां उसने प्रथम वर्ष कला संकाय में प्रवेश लेने के लिए अपना आवेदन जमा कराया। निर्धन परिवार से होने के बाद भी चंदन की पढाई के प्रति ललक को देखकर नगर पालिका चेयरमैन ने कॉलेज पहुंचकर चंदन का माला पहनाकर स्वागत किया और साथ ही उसकी पढाई का पूरा खर्चा वहन करने की जिम्मेदारी भी ली। घुमंतु गाडिया समाज की ये बेटी शिक्षिका बनकर अपने पूरे समाज को पढाई के प्रति जागरुता फैलाना चाहती है और चाहती है के इसके समाज के भी सभी बच्चे आर्थिक स्थिति या समाज के दबाव में आकर पढाई करना न छोडे़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here