Home Rajasthan असफलता को बनाए सफलता की कुंजी….

असफलता को बनाए सफलता की कुंजी….

409
0

दा एंगल ।
जयपुर ।
किसी भी काम में असफल हो जाने पर हम बेहद निराश हो जाते है । बल्कि कई बार तो असफल होने के बाद कुछ समय के लिए हम बिल्कुल टूट ही जाते है । लेकिन क्या आपको पता है कोई आदमी असफल इसलिए नही होता क्योंकि उसमें योग्यता नही है बल्कि इसलिए होता है क्योंकि वह किसी भी काम में एक बार असफल हो जाने पर बिल्कुल निराश हो जाता है और ये मान लेता है कि वो अब उस काम को कर ही नही सकता ।
जीवन का एक सिद्दांत है – “सफलता उसी को मिलती है जिसने असफलता का स्वाद चखा हो” । अपनी असफलता का ठीकरा दूसरों पर फोडने से आप की राह और भी मुशिक्ल हो जाती है इसलिए सफलता की सीढी चढने के लिए सबसे जरुरी है असफलता को स्वीकार करना । अपनी असफलता को अपनों से और करीबियों से छुपाए नही बल्कि उनसे इनपुट लें । कोई भी सफल व्यक्ति ऐसा नही है जिसने कभी जिदंगी में असफलता का सामना नही किया हो । इसलिए अपनी असफलता को स्वीकार करें और उससे सीख लेकर जिंदगी में आगे बढे । यकीनन आपको मेहनत का फल मिलेगा और सफलता आपके कदम चूमेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here