Home Rajasthan पानी रे पानी तेरा रंग कैसा

पानी रे पानी तेरा रंग कैसा

400
0

जयपुर: बरसात अधिक हो तो परेशानी, ना हो तो परेशानी, आखिर आम आदमी जाए तो जाए कहा। यहीं हाल हो रहा है इस समय राजस्थान के आम आदमी का। प्रदेश में मानसून की बरसात नहीं होने से एक तरफ जहां पानी की कमी हो गई है साथ ही खाने-पीने के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। बरसात नहीं होने से मंडियों में सब्जियों के दामों में वृद्धि होने से आम आदमी को सब्जियां खरीदना भी महंगा पड़ रहा है। बरसात के कम होने से टमाटर के दाम भी लाल हो गए है। टमाटर जयपुर और आसपास 60 से 80 रुपए किलो मिल रहा है।

बरसात अधिक होने से बेंगलुरु और हिमाचल प्रदेश से सिर्फ रोजाना चार-पांच ट्रक टमाटर ही आ रहे हैं। इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में तीस से चालीस प्रतिशत वृद्धि हो गई है। अब आम आदमी भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा है कि हे भगवान जल्द से जल्द बारिष करा दे नहीं तो उनका सारा बजट गड़बड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here