Home Rajasthan मूसलाधार बारिश से सीकर में बाढ़ के हालात…

मूसलाधार बारिश से सीकर में बाढ़ के हालात…

371
0

दा एंगल।

सीकर।

14 घंटे से लगातार सीकर में बारिश का दौर जारी है। आज सुबह आठ बजे तक सीकर में 116.5 मिमी बारिश हो चुकी है। बारिश के कारण सीकर जिले के कई हिस्सों में पानी भर गया है। पानी भरने पर बहुत से वाहन अंडरपास में फंसे रहे। सीकर में बुधवार रात आठ बजे से बारिश का दौर जारी है।

लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना अजीतगढ़, खाटूश्यामजी, दातारामगढ़, लोसल लक्ष्मणगढ़, खंडेला, रींगस सहित कई इलाकों में बरसात का दौर जारी है। सीकर शहर के नवलगढ़ पुलिया के आसपास के इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। यहां पर 6 से 7 फीट पानी भर गया है। स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वही जिले में चार मकान ढह चुके है। लगातार हो रही इस बारिश से पूरा जिला पानी पानी हो गया है। सीकर जिले के गोवटी में टूटे एनीकेट में दो बच्चे और एक बाइक सवार के बहने की सुचना सामने आई है जिनकी तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here