Home National जम्मु-कश्मीर में चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक कल…

जम्मु-कश्मीर में चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक कल…

387
0

दा एंगल।

नई दिल्ली।

साल अक्टूबर-नवंबर में महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में चुनाव होने वाले हैं। उसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव हो सकते हैं। बीजेपी ने चुनाव को लेकर अहम तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के चलते बीजपी ने मंगलवार को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए अपनी पहली कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई है। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कोर ग्रुप के साथ बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी महासचिव राम माधव और जम्मू-कश्मीर के यूनिट चीफ रविंदर रैना भी मौजूद रहेंगे। पार्टी द्वारा कोर मीटिंग बुलाने पर यह माना जा रहा है कि प्रदेश में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश में लंबे समय से विपक्षी पार्टियां चुनाव की मांग कर रही है प्रदेश की प्रमुख पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी चुनाव नहीं कराने को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है। इसलिए केंद्र सरकार अब इसे जल्द संपन्न कराने के पक्ष में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here