Home Society फ़ोन का पासवर्ड भूल गए हैं, तो मिनटों में आसानी से करें...

फ़ोन का पासवर्ड भूल गए हैं, तो मिनटों में आसानी से करें Unlock…

420
0

दा एंगल।

नई दिल्ली।

आजकल सभी अपनी प्राइवेसी को बरकार रखने के लिए अपने फ़ोन पर लॉक लगा कर रखते है। चाहे पैटर्न हो, पिन हो, फिंगरप्रिंट या पासवर्ड, फोन लॉक करने से किसी के ताक-झांक करने का डर नहीं रहता। मगर कई बार हम अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड लगाकर भूल जाते हैं, जिसके बाद परेशान हो जाते हैं कि अब यह फोन कैसे खुलेगा। तो बता दें कि इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप मिनटों में अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकेंगे।

Gmail से करें अनलॉक: फोन में कई बार पासवर्ड न याद होने के बाद भी अगर पासवर्ड डालते हैं तो उसमें एक Forgot Pattern या Forgot passwod का एक ऑप्शन आएगा, जिसे आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड डाल कर साईन इन करना होगा। इसके बाद आप नए पासवर्ड डालकर फोन को अनलॉक कर लें।

Factory Reset करें: इस तरीके को अप्लाई करने से पहले एक बात ध्यान रखें कि इससे फोन में जो डेटा यानी फोटो और गाना है वह आपको दोबारा नहीं मिलेगा। यानी इस तरह अगर आप अपना फोन अनलॉक करते हैं तो फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।
तो अगर फिर भी आप इस तरीके को अपना कर अपना फोन अनलॉक करना चाहते हैं तो पहले अपने फोन को ऑफ कर लें। इसके बाद वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को एक साथ कुछ सेकेंड्स के लिए दबा कर रखें। कुछ सेकेंड ऐसा करने के बाद आपको रिकवरी मोड में एंटर करें। इसके बाद आपको Yes, delete all user data को सिलेक्ट करें, इसके बाद अपने फोन को रीबूट कर लें इस तरह आपका लॉक फोन अनलॉक हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here