Home International चीन ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को दिया झटका

चीन ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को दिया झटका

354
0

पेइचिंग : कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को हर जगह से मुंह की खानी पड़ रही है। फिर भी वो अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा है। विश्व में हर जगह जाकर भारत पर कार्रवाई की मांग कर रहा है, लेकिन उसको कहीं से कोई सफलता हाथ नहीं लग रही। कश्मीर मसले पर भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच चीन ने शांति की अपील की है। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि कोई भी द्विपक्षीय मतभेद विवाद का कारण नहीं बनना चाहिए। चीन ने कहा कि भारत और पाक के बीच जारी तनाव पर उसकी पैनी नजर है। इसके साथ ही चीन ने भारत से इस मसले पर सकारात्मक प्रयास करने की भी उम्मीद जताई है।
चीन का यह बयान एक तरह से पाक के लिए झटके की तरह है। कश्मीर मसले को लेकर हाल ही में पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन दौरे पर गए थे। दरअसल कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान को चीन से किसी तरह के सख्त बयान या फिर दखल की उम्मीद थी, लेकिन चीन ने द्विपक्षीय मसले को शांति से निपटाने की बात कह दूरी बनाने की कोशिश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here