Home International पीएम मोदी को मुस्लिम देशों में मिले सम्मान से पाकिस्तान की बोलती...

पीएम मोदी को मुस्लिम देशों में मिले सम्मान से पाकिस्तान की बोलती बंद

319
0

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार अवॉर्ड ऑफ जायद से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार के बाद मुस्लिम देशों से बीते पांच साल में प्रधानमंत्री को मिले पुरस्कारों की संख्या छह पहुंच गई है। जिससे पता चलता है कि उन्होंने मुस्लिम वल्र्ड से भारत के संबंध बेहतर बनाने के लिए कितने प्रयास किए हैं।
आतंकवाद के मुद्दे पर भारत पाकिस्तान को चेतावनी देता रहा है लेकिन पाकिस्तान आतंक को रोकने के बजाय भारत के खिलाफ जाने से नहीं हिचकिचाता। हाल ही में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खंड दो और तीन के हटने के बाद भी पाकिस्तान ने इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की खूब कोशिश की, जिसमें उसे असफलता हाथ लगी। इसी बीच प्रधानंमत्री मोदी को यूएई से ये पुरस्कार मिल गया। जिससे मुस्लिम देश यूएई ने स्पष्ट कर दिया कि भारत के इस देश के साथ संबंध पहले से भी बेहतर हो गए हैं।
एक सूत्र का कहना है कि पाकिस्तान को अब शायद ये अहसास हो गया है कि ये नया भारत है जो दुनिया के साथ जुड़ेगा और ये भी पता चल गया है कि आतंक का समर्थन करने वाले अलग-थलग हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here