Home Politics जयपुर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में भारी हंगामा

जयपुर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में भारी हंगामा

525
0

जयपुर: जयपुर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक शुरू होने के चंद मिनटों बाद ही भारी हंगामे के चलते स्थगित करनी पड़ी, लेकिन थोड़ी देर बाद बैठक वापस शुरू हो गई। साधारण सभा की बैठक से पहले भाजपा की प्री बोर्ड की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने की। बैठक में मेयर को घेरने की रणनीति बनाई गई। गौरतलब है कि मौजूदा बोर्ड के कार्यकाल की यह आखिरी बैठक है।

 

नगर निगम की साधारण सभा की अध्यक्षता मेयर विष्णु लाटा ने की। नगर निगम की बैठक शुरू होते ही भाजपा के पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। निगम की बैठक में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आपस में उलझ गए। दोनों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। भाजपा के पार्षदों ने मेयर को भी आड़े हाथों लिया। भाजपा पार्षदों ने मेयर के खिलाफ टिप्पणियां की। जिससे माहौल बिगड़ गया। बैठक फिर से शुरू होने के बाद भाजपा पार्षदों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा पार्षद डिप्टी मेयर का माइक बंद करने से नाराज होकर वैल में आकर हंगामा करने लगे। निर्दलीय पार्षद सुशील शर्मा कान्हा की ड्रैस पहनकर सदन में आए। सुशील शर्मा की ड्रेस पर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here