Home Politics प्रदेश में एक बार फिर गुर्जर आंदोलन की आहट

प्रदेश में एक बार फिर गुर्जर आंदोलन की आहट

401
0

जयपुर: प्रदेश में एक बार फिर गुर्जर आंदोलन की आहट शुरू हो गई है। गुर्जरों ने एक बार फिर हुंकार भरी है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज किए मुकदमों को वापस लेने, पुरानी भर्तियों में आरक्षण सहित कई मुद्दों को लेकर अपने जयपुर आवास पर बैठक बुलाई। इस बैठक में गुर्जर समाज अपनी मांगों को मनाने के लिए रणनीति तय करेगा।

बैठक में कर्नल किरोड़ी बैसला का बड़ा बयान दिया कि हमारी जाति का राजस्थान में एक भी एसपी, एक भी कलेक्टर नहीं है। उन्होंने कहा कि अबकी बार हम पीछे नही हटेंगे। उनका कहना था कि सरकार नौकरियों का फैसला ठीक ढंग से नहीं कर रही है। आंदोलन में मारे गए 3 लोगों को अभी तक आरक्षण नहीं मिला है। मुझे लगता है सरकार की मंशा बदल गई। बैठक में किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार से अपील की हमारी समस्याओं का सरकार शीघ्र निस्तारण करें। बैंसला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें मिलने तक का समय नहीं दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here