Home Society घर में मिला सैकड़ो साल पुराना सबसे जहरीला तक्षक नाग…

घर में मिला सैकड़ो साल पुराना सबसे जहरीला तक्षक नाग…

613
0

दा एंगल।

लखनऊ।

लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी कस्बे में एक घर से दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है। यह सांप इतना जहरीला है कि इसके जहर की एक बूंद से सैकड़ों की जान जा सकती है। इस सांप का नाम तक्षक नाग है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसकी उम्र 900 साल है। सांप को घर में देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। बाद में वन विभाग की टीम ने इसे दुधवा टाइगर रिज़र्व के जगलों में छोड़ दिया गया।

दरअसल, सोमवार देर रात एक व्यक्ति ने घर के आंगन में तक्षक नाग देखा तो हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तक्षक नाग को काबू में किया।

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक घर में सांप है। जब हम वहां पहुंचे तो हमने देखा कि यह तक्षक नाग है जो सैकड़ों वर्ष पुराना है। यह दुर्लभ प्रजाति का अत्यंत जहरीला सांप है। उन्होंने बताया कि यह आसानी से देखा नहीं जा सकता। मैलानी क़स्बा टाइगर रिज़र्व से सटा हुआ है। हो सकता है जंगल से निकलकर आबादी में आ गया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here