Home Politics सीकर में माकपा ने दो घंटे बाद खोला जाम, अगली रणनीति तय...

सीकर में माकपा ने दो घंटे बाद खोला जाम, अगली रणनीति तय होगी 16 सितंबर को

456
0

सीकर: छात्रसंघ चुनाव के दौरान सीकर में एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर किया गया लाठीचार्ज के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में दोषी अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर माकपा ने सीकर जिले में बंद का आह्वान किया था। माकपा के चक्काजाम की घोषणा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाकचैबंद इंतजाम किए थे। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई थी।

मकापा ने नैशनल हाइवे संख्या 52 को भी जाम कर दिया था। करीब दो घंटे के बाद हाईवे को खोल दिया गया। 16 सितंबर को सीकर कृषि मंडी में आगे की रणनीति के लिए आमसभा बुलाई गई। इसी दिन तय की जाएगी आंदोलन की आगे की रूपरेखा। गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान 28 अगस्त को एसएफआई कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। घटना के विरोध में माकपा ने बंद का आह्वान किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here