Home Politics जिन अधिकारियो ने करवाया चिदंबरम को गिरफ्तार, उनके लिए क्या बोले चिदंबरम…

जिन अधिकारियो ने करवाया चिदंबरम को गिरफ्तार, उनके लिए क्या बोले चिदंबरम…

458
0

दा एंगल।

नई दिल्ली।

INX Media केस में जांच एजेंसियों के शिकंजे में फंसे पूर्व वित्तमंत्री पी। चिदंबरम इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। चिदंबरम नहीं चाहते हैं कि इस केस में शामिल किसी भी अधिकारी को गिरफ्तार किया जाए।

पूर्व वित्त मंत्री का कहना है कि आईएनएक्स मामले में किसी भी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि किसी ने कुछ गलत नहीं किया है। चिदंबरम के हवाले ने उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी। चिदंबरम 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में रहेंगे।

चिदंबरम की तरफ से ट्विटर पर लिखा गया, ‘मुझसे लोग पूछते हैं कि आईएनएक्स मीडिया केस में कई अधिकारी लिप्त थे। लेकिन, उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। फिर आपको ही क्योंकि गिरफ्तार किया गया? क्योंकि डॉक्युमेंट्स में आखिरी सिग्नेचर आपके थे? लोगों के इन सवालों का मेरे पास कोई जवाब नहीं है।’

एक दूसरा ट्वीट किया गया, ‘किसी भी अधिकारी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं नहीं चाहता कि कोई भी अधिकारी गिरफ्तार किया जाए।’ आपको बता दे की चिदंबरम तिहाड़ जेल की जेल 7 में बंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here