Home International इमरान खान की पार्टी के विधायक ने भारत में मांगी शरण…

इमरान खान की पार्टी के विधायक ने भारत में मांगी शरण…

401
0

द एंगल।

नी दिल्ली।

पाकिस्तान में सिख युवती के कथित धर्मांतरण के बाद अब अल्पसंख्यकों की उपेक्षा और उनसे हिंसा की एक और शिकायत सामने आई है। ये मामला खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी से जुड़े विधायक का है। दरअसल, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पूर्व विधायक बलदेव कुमार को अपने परिवार समेत जान बचाकर भारत में आना पड़ा है। उन्होंने भारत में राजनीतिक शरण की मांग की है।

बलदेव कुमार खैबर पख्तूनख्वां विधानसभा में बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक रह चुके हैं। बलदेव के मुताबिक पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। हिंदू और सिख नेताओं की हत्याएं की जा रही हैं, इसलिए वे जल्द ही भारत में शरण के लिए आवदेन करेंगे।

बलदेव कुमार ने कुछ महीने पहले परिवार को यहां पंजाब के लुधियाना में अपने रिश्तेदारों के पास खन्ना शहर भेज दिया था। 12 अगस्त को तीन महीने के वीजा पर खुद बलदेव भी यहां आ गए थे, लेकिन अब वे वापिस नहीं लौटना चाहते। बलदेव के मुताबिक साल 2016 में उनके विधानसभा क्षेत्र के विधायक की हत्या हो गई थी। इस मामले में उन पर झूठे आरोप लगाए गए और उन्हें दो साल तक जेल में रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here