Home National उत्तरप्रदेश : बंदरों द्वारा बमों से भरी थैली फेंकने से तीन लोग...

उत्तरप्रदेश : बंदरों द्वारा बमों से भरी थैली फेंकने से तीन लोग घायल

इस हादसे में एक बच्चे और उसके दादा सहित एक राहगीर घायल हुए हैं

621
0

उत्तर प्रदेश में बंदरों द्वारा बमों से भरा एक पॉलीथिन बैग फेंकने से हुए धमाके में तीन लोग घायल हो गए हैं. यह अजीबोगरीब धमाका प्रदेश के फतेहपुर से सामने आई है जहां मनु का पूर्वा इलाके में बंदरों ने एक विशेष तरह के बमों से भरी थैली लोगों पर फेंक दी जिसमें एक बच्चे और उसके दादा सहित एक राहगीर घायल हो गया. ख़बरों के मुताबिक थैली में टकराने पर फटने वाले बम थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

ख़बरों के मुताबिक अपने घर के बाहर खड़े गुलाब गुप्ता (60) अपने 5 साल के पोते सम्राट के साथ उसकी स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे, तभी बंदरों ने अचानक हमला कर दिया. बम से भरी थैली जैसे ही इन दोनों के शरीरों से टकराई उसमें अचानक विस्फोट हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. इनमें से सम्राट की स्थिती गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस का कहना है कि बंदरों ने सुतली बम से भरा पॉलिथीन बैग शायद बगल के कबाड़खाने से उठाई और एक घर की छत पर वे उससे खेल रहे थे. अचानक पन्नी नीचे फेंक दी जिसके बाद ऐसी घटना हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here