Home National महाराष्ट्र : बस के घाटी में गिरने से बत्तीस सवारियों की मौत,...

महाराष्ट्र : बस के घाटी में गिरने से बत्तीस सवारियों की मौत, सिर्फ एक सुरक्षित

इस बस में डापोली जिले के डॉ बालासाहेब सावंत कोणकन कृषि विद्यापीठ से जुड़े कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए महाबलेश्वर जा रहे थे

505
0

महाराष्ट्र में एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार बत्तीस लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा उस वक़्त हुआ जब महाबलेश्वर जा रही इस बस के ड्राइवर ने मुंबई-गोवा हाईवे पर स्थित एक तीव्र मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया. राजगड जिले में स्थित यह दुर्घटनास्थल मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर है. गौरतलब है कि इस हादसे में एक व्यक्ति सुरक्षित है. स्थानीय पुलिस ने इन मौतों की पुष्टी कर दी है.

<a href="http://

“>

पुलिस का कहना है कि इस बस में डापोली जिले के डॉ बालासाहेब सावंत कोणकन कृषि विद्यापीठ से जुड़े कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए महाबलेश्वर जा रहे थे. लेकिन सुबह करीब 11:30 बजे पोलाडपुर इलाके के समीप यह बस असंतुलित होकर खाई में जा गिरी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरु कर दिया था. हादसे की गंभीरता देखते हुए पुणे से राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल की एक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here