Home Rajasthan राजस्थान में 11 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 815

राजस्थान में 11 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 815

350
0

दा एंगल।
जयपुर।

भारत में लाॅकडाउन होने के बाद भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना को लेकर राज्य सरकारें पूरी तरह से मुस्तैद है वे हर तरह से कोशिश कर रही है कि इसका असर कम हो जाए।
वहीं आज कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9152 हो गई है। इनमें 7987 सक्रिय हैं, 856 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 308 लोगों की मौत हो गई है। नागालैंड में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के आगरा में 30, राजस्थान में 11 और मुंबई के धारावी में चार नए मामले आए हैं।

प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़ी

प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। इससे एक की मौत हो गई है। प्रदेश में कारोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। वहीं राज्य में सुबह 9 बजे तक बीते 12 घंटे में 11 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़कर 815 हो गई है। चिकित्सा विभाग ने बताया कि पिछले 12 घंटे में 11 नए केस आए है। जिसमें नए पॉजिटिव मरीजों में से 10 भरतपुर और 1 बांसवाड़ा से है। इस बढ़ोतरी के बाद अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 815 हो गई है। कोरोना प्रदेश के 25 जिलों में अपनी दस्तक दे चुका है। कोरोना के कारण अब तक प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोना संक्रमित 63 मरीजों को पूर्णतया स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

सबसे ज्यादा जयपुर में

राजस्थान में कोरोना पाॅजिटिव की बात करें तो जयपुर में सबसे ज्यादा 341 मरीज इस बीमारी से पीड़ित हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर सूर्यनगरी जोधपुर है. वहां 103 पॉजिटिव मरीज हैं. इनमें ईरान से एयरलिफ्ट करके जोधपुर लाए गए 52 भारतीय भी शामिल हैं। तीसरे नंबर पर टोंक जिला है। वहां अब 59 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। वहीं, बांसवाड़ा में 53, कोटा में 40, बीकानेर में 34, झुन्झुनूं में 31, जैसलमेर में 29, भीलवाड़ा में 28, भरतपुर में 19, झालावाड़ व चूरू में 14-14 केस आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here