Home International Health देश में बढ़े रहे कोरोना पाॅजिटिव के मामले, राजस्थान में 17 नए...

देश में बढ़े रहे कोरोना पाॅजिटिव के मामले, राजस्थान में 17 नए मामले

316
0

दा एंगल।
जयपुर।
दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। विश्व में अब तक 23 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं। वहीं करीब पौने दो लाख लोगों की इससे जान चली गई है। देशभर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

24 घंटे में 1553 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,265 हो गई है, जिसमें 14,175 सक्रिय हैं, 2547 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 543 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 17 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में अजमेर, बांसवाड़ा और नागौर में एक-एक, झुंझुनू, जोधपुर और कोटा में दो-दो और जयपुर में आठ मामले शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 1495 हो गए हैं। जिसमें से 205 लोग ठीक हो चुके हैं और 24 लोगों की मौत हो गई है। जयपुर में अब तक 543 कोरोना के पाॅजिटिव आ चुके हैं। वहीं जोधपुर में 230, भरतपुर में 102, टोंक में 95 और कोटा में 101 कोरोना के पाॅजिटिव केस आ चुके हैं।

भारत के दो राज्य कोरोना मुक्त

वहीं कोरोना वायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं। इस समय जहां देश कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर पर लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में दो राज्यों से राहत भरी खबर आई है। गोवा के बाद अब मणिपुर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह जानकारी ट्वीट करके दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here