Home National रंग लाई सीएम गहलोत की मेहनत, जयपुर से जंक्शन पटना के लिए...

रंग लाई सीएम गहलोत की मेहनत, जयपुर से जंक्शन पटना के लिए आज रवाना होगी मजदूर स्पेशल ट्रेन

1102
0

द एंगल।

जयपुर।

लॉकडाउन के बाद से ही लंबे समय से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रवासियों और मजदूरों की घरवापसी करवाने के लिए केंद्र सरकार से मांग कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भी वे बार-बार इस बात को उठाते रहे और हाल ही में मुख्यमंत्री गहलोत ने इस संदर्भ में पीएम को एक पत्र भी लिखा था। इस पत्र में उन्होंने मांग की थी कि देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के चलते फंसे मजदूरों, प्रवासियों और पर्यटकों की घर वापसी के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएं। आज आखिरकार मुख्यमंत्री की इस मांग को मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ आज ही जयपुर से पटना के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। ट्रेन जयपुर जंक्शन से आज रात 10 बजे रवाना होगी, जिससे करीब 1200 मजदूरों को उनके निवास स्थानों तक पहुंचाया जाएगा। बता दें राज्य सरकार को केंद्र से पांच स्पेशल ट्रेनें चलाने की मंजूरी मिली है, जिनमें से पहली ट्रेन आज जयपुर से पटना के लिए रवाना होगी।

ट्रेन से में राज्य सरकार द्वारा दी गई सूची वाले यात्रियों को जाने की ही होगी अनुमति

जयपुर जंक्शन से आज रात 10 बजे रवाना होने वाली यह Train कल दोपहर 12:45 बजे पटना पहुंचेगी। बीच में आगरा फोर्ट, टूंडला और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा लेकिन इन बीच के स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सकेंगे, केवल पहले से बैठे मजदूरों को ही Train से उतरने की अनुमति होगी। बता दें कि इन ट्रेनों में राज्य सरकार द्वारा दी गई सूची वाले यात्री ही बैठ सकेंगे। राज्य सरकार ने मजदूरों और विद्यार्थियों के आने-जाने के लिए ई मित्र और अन्य माध्यमों से इनका पंजीकरण करवाया है।

Train में होंगे केवल स्लीपर कोच, एसी कोच नहीं

  • Train में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें 18 कोच स्लीपर क्लास के होंगे
  • चार कोच जनरल क्लास और दो SLR कोच होंगे
  • सभी मजदूरों के किराए की राशि राज्य सरकार की ओर से रेलवे को अदा की जाएगी
  • ट्रेन में मिडिल बर्थ अलॉट नहीं की जाएगी, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा
  • जिला प्रशासन द्वारा दी गई सूची के यात्री ही Train में बैठ सकेंगे

यह रहेगा Train का रूट

  • ट्रेन संख्या 09771 जयपुर जंक्शन से रात 10 बजे रवाना होगी
  • ट्रेन रात 12:40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी और रात 1 बजे आगरा फोर्ट से रवाना होगी
  • Train रात 1:30 बजे टूंडला पहुंचेगी और 1:35 बजे टूंडला से रवाना होगी
  • ट्रेन कल सुबह 9:10 बजे दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगी, यहां 9:20 बजे रवाना होगी
  • Train कल दोपहर 12:45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी
  • बीच के स्टेशनों पर केवल ट्रेन का स्टाफ बदलेगा और यात्री उतर सकेंगे। नए यात्रियों को चढ़ने की अनुमति नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here