Home International Health भारत में 24 घंटे में आए 3970 नए मामले, राजस्थान में मिले...

भारत में 24 घंटे में आए 3970 नए मामले, राजस्थान में मिले 91 नए केस

344
0

दा एंगल।
जयपुर
कोरोना वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। कोरोना से अब तक पूरी दुनिया में 45 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग तीन लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी थी। वहीं भारत में कोरोना का कहर जारी है। भारत ने कोरोना पाॅजिटिव के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है और टाॅप 11 में अपना स्थान बना लिया है।

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3970 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 हो गई है, जिनमें 53,035 सक्रिय हैं, 30,153 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2752 लोगों की मौत हो चुकी है।

जयपुर में मिले 55 नए केस

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4838 हो गई है। जिसमें से 1941 सक्रिय हैं और 125 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें जिला जेल के 48 कैदियों समेत जयपुर में 55 नए संक्रमित मिले। साथ ही डूंगरपुर में 21, उदयपुर में 9, सिरोही में 2, कोटा, झुंझुनू, भरतपुर और अजमेर में 1-1 संक्रमित मिला।

वहीं प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1442 संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1033ए कोटा में 319, अजमेर में 248, उदयपुर में 363, टोंक में 144, चित्तौड़गढ़ में 151, नागौर में 158, भरतपुर में 123, बांसवाड़ा में 68, पाली में 113, जालौर में 69, अलवर में 33, चूरू में 33, राजसमंद में 33, सिरोही में 24, डूंगरपुर में 36, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 26, सवाई माधोपुर में 16, बाड़मेर में 17, करौली में 9, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 6 लोग पॉजिटिव मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here