Home International Health दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 50 लाख पार, देश में...

दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 50 लाख पार, देश में पिछले 24 घंटे में 132 लोगों मौत, राजस्थान में 83 नए मामले

338
0

दा एंगल।
जयपुर

कोरोना का कहर देश -दुनिया में जारी है। इस वायरस की वजह से दुनिया में 50 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं कोरोना वायरस के कारण देश में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 210 मरीजों की मौत हो गई जिसमें से 65 मौत को अकेले महाराष्ट्र में हुई। देश में कोरोना के मामले एक लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

देश में कोरोना के रोज आ रहे पांच हजार केस

भारत में हर दिन 5000 के करीब या उससे ज्यादा मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 5609 केस आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढकर 1,12,359 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में इस वायरस से 132 मरीजों की जान गई है. कोरोना से अब तक 3535 मरीजों की मौत हो चुकी है और 45299 लोग ठीक हो गए हैं. अभी देश में कोरोना के 63624 एक्टिव केस हैं। वहीं, एक विदेशी लौट चुका है।

भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर झेल रहा है. यहां हर दिन कोरोना के 2000 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 39,297 हो गए हैं। महाराष्ट्र के बाद गुजरात और तमिलनाडु में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुजरात में कुल 12 हजार 539 मामले हैं, यहां 24 घंटे में 398 केस दर्ज हुए और तमिलनाडु में गुजरात से ज्यादा कुल 13 हजार 191 मामले दर्ज हो चुके हैं, यहां 24 घंटे में 743 नए मामले सामने आए।

राजस्थान 32 जिले हुए संक्रमित

प्रदेश में पिछले सात दिनों से कोरोना के मरीज मिलने की रफ्तार तेज हो गई है। कोविड-19 से अभी तक प्रदेश के दो जिले श्रीगंगानगर और बूंदी बचे हुए थे। वहीं बुधवार को श्रीगंगानगर में भी कोरोना की एंट्री हो गई। यहां दिल्ली से लौटे एक प्रवासी रोग लेकर आए।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 83 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। जिसमें डूंगरपुर में 28, जयपुर-नागौर में 8-8, बीकानेर-राजसमंद में 6-6, अलवर में 4, अजमेर, बाड़मेर, झुंझुनूं, कोटा और भीलवाड़ा में 2-2, जैसलमेर और झालावाड़ में 1-1 और उदयपुर में 10 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6098 हो गई है। जिसमें से 2527 सक्रिय मामले हैं और 150 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here