Home National सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी पर बोले अविनाश पांडे, उनके लिए...

सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी पर बोले अविनाश पांडे, उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले

374
0

दा एंगल।
नई दिल्ली
कांग्रेस में शह और मात का खेल चल रहा है। जहां सचिन पायलट ने साफ कर दिया है कि वो भाजपा में नहीं जा रहे हैं और उनकी लड़ाई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नहीं है। कुछ मुद्दाें को लेकर नाराजगी है बस। उन्हाेंने अभी तक कांग्रेस पार्टी को छोड़ा नहीं है।
इस पर कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि अगर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी गलतियों के लिए माफी मांग लें तो बात बन सकती है, लेकिन हर चीज की समयसीमा होती है। दरअसल, उपमुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पायलट ने स्पष्ट किया है कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं।

सचिन पायलट को भगवान सद्बुद्धि दे

पायलट के बयान के बारे में पूछे जाने पर पांडे ने कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दे। जिस पार्टी ने उनको पाला-पोसा और बड़ा किया वह उनसे एक जिम्मेदार नेता होने की अपेक्षा करती है। उनको मेरा यही संदेश है। उन्होंने यह आरोप फिर दोहराया कि अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में पायलट शामिल थे।
यह पूछे जाने पर कि क्या अब भी पायलट के लिए कांग्रेस में कोई गुंजाइश है तो उन्होंने कहा कि गुंजाइश क्यों नहीं होती? पांच दिनों से गुंजाइश ही गुंजाइश थी। फिर यह सवाल करने पर कि क्या अब भी पायलट के लिए दरवाजे खुले हुए हैं तो कांग्रेस महासचिव ने कहा कि दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं, खुले हैं।

अविनाश पांडे बोले-गलती स्वीकार कर लें

अविनाश पांडे ने कहा कि अगर पायलट सरकार गिराने की साजिश के लिए अपनी गलती स्वीकार कर लें और माफी मांग लें तो बात बन सकती है के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बन सकती है। लेकिन हर चीज की समयीमा होती है। जो उन्होंने गलतियां की हैं अगर उनके लिए माफी मांग लेते हैं तो सब हो सकता है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस की शिकायत के आधार पर पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस भेजा है। उन्हें शुक्रवार तक अपना जवाब दाखिल करना है। वहीं सचिन पायलट ने कहा कि वो अभी भी कांग्रेस में हैं और फिलहाल भाजपा में नहीं जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here