Home Rajasthan रोडवेज को सरकार देगी 240 करोड़ रुपए

रोडवेज को सरकार देगी 240 करोड़ रुपए

412
0

 राजस्थान । आर्थिक संकट से जूझ रही रोडवेज को सरकार ने 240 करोड़ रुपए जारी करने का फैसला किया है। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता वाली कमेटी ने रोडवेज की दशा सुधारने के लिए इस फंड में से धनराशि देने का निर्णय किया। पिछली सरकार में लगातार धरने प्रदर्शन, भूख हड़ताल और सामूहिक अवकाश जैसे लगातार विरोध के बाद नई सरकार ने रोडवेज रिटायर्ड कर्मचारियों की समस्या का हल निकाला है। जून 2016 से रिटायर्ड हुए रोडवेज कर्मचारियों को पेंशन परिलाभ, ग्रेच्युटी, टीए-डीए आदि के सभी बकाया रोके हुए थे। रोडवेज के घाटे में जाने के कारण किसी को परिलाभ नहीं दिए गए। इस कारण दिसंबर 2018 तक ऐसे 2 हजार 800 रिटायर्ड कर्मचारियों के बकाया 238 करोड़ रुपए हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here