Home Politics बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार, नीतिश कुमार के सिर...

बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार, नीतिश कुमार के सिर सज सकता है मुख्यमंत्री का ताज

388
0

मंगलवार को सभी की नजरें बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर टिकी हुई थी। बिहार में एनडीए ने 125 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया है। इस बार बीजेपी, जेडीयू से आगे रही। बीजेपी के पास 74 तो वही जेडीयू के पास 43 सीटें ही आई है। वहीं महागठबंधन के पास 110 सीटें आई है। राजद बिहार में सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी है। राजद के पास 75 सीटे आई है। एनडीए की इस जीत में बीजेपी ने काफी अहम भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री का ताज नीतिश कुमार के सर पर ही सजने का अनुमान लगाया जा रहा है। क्योंकि चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा कह चुके है की सीटें कम आई तो भी बिहार के सीएम नीतीष कुमार ही बनेंगे। नीतिश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री का जिम्मा संभालने के साथ ही बिहार के 37वें मुख्यमंत्री बनेंगे।

अमित शाह ने नीतिश कुमार को दी बधाई

एनडीए की प्रांसनीय जीत के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को बधाई दी है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। योगी आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की मोदी है तो मुमकिन है। एनडीए आज जीते हुए विधायकों की सूची राज्यपाल को सौपेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here