Home International आज 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन,आमने सामने होंगे मोदी और जिनपिंग

आज 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन,आमने सामने होंगे मोदी और जिनपिंग

537
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। भारत और चीन के बीच एलएसी पर चल रहे विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज आमने सामने होंगे। इस शिखर सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रिका के प्रमुख शामिल होने वाले है। इस सम्मेलन में आतंकवाद, व्यापार, स्वास्थय, उर्जा के साथ ही कोरोना महामारी को लेकर चर्चा होगी। इस सम्मेलन के पहले ही रूस ने कह दिया था की इस मंच का इस्तेमाल द्विपक्षीय विवाद उठाने के लिए नहीं किया जाएगा।

2021 में भारत के हाथ होगी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता

वहीं जानकारी के अनुसार अगले साल 13वें ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को सौंपी जाएगी। इससे पहले भारत ने 2012 और 2016 में इस सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। आपको बता दे की ब्रिक्स एक ऐसा संगठन है जो विष्व की कुल आबादी के आधे हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। इस संगठन को काफी प्रभावी माना जाता है। ब्रिक्स देशों का संयुक्त रूप से सकल घरेलू उत्पाद 16.6 ट्रिलियन अमेरिकी डाॅलर है। इससे पहले पीएम मोदी और शी जिनपिंग का आमना सामना शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के डिजिटल माध्यम से हो चुका है। अब अगले हफ्ते दोनो नेता जी 20 सम्मेलन में एक बार फिर आमने सामने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here