Home International 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का हुआ आयोजन, पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद...

12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का हुआ आयोजन, पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

394
0

आज वर्चुअली 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ। ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित। पीएम मोदी ने इस सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे को उठाया। पीएम ने कहा की आतंकवाद दुनिया की सबसे बडी समस्या है। और जो देश आतंकवाद का समर्थन करते है उनका विरोध करना चाहिए। पीस कीपिंग में भारत ने सबसे ज्यादा सैनिक खोये है। इसके साथ ही मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर कहा की हमने एक व्यापक रिफाॅर्म प्रोसेस शुरू किया है। यह कैंपेन इस विश्वास पर आधारित है की एक सेल्फ रिलायंट और रेसिलायंट भारत पोस्ट कोविड वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए फोर्स मल्टीप्लायर हो सकता है और ग्लोबल वैल्यू चैन में एक मजबूत योगदान दे सकता है। पीएम ने कहा की इसका उदाहरण हमने कोरोना के दौरान भी देखा जब भारतीय फार्मा उद्योग की क्षमता के कारण हम करीब डेढ सौ देशों को दवाईयां भेज पाएं।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ने मोदी ने की पुतिन की तारीफ

इस ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लामिदिर पुतिन की जमकर तारीफ की। आपकों बता दे की 2021 में 13वें ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता भारत करेगा। पीएम ने कहा की 2021 में अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत ब्रिक्स के तीनों स्तंभों में इंट्रा ब्रिक्स सहयोग को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here