Home Agriculture भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो की टिप्पणी को बताया...

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो की टिप्पणी को बताया अनुचित, किसान आन्दोलन पर जताई थी चिंता

461
0
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आनंद श्रीवास्तव (फाइल इमेज)

द एंगल।

नई दिल्ली।

देश में पिछले 6 दिनों से चल रहे किसानों के उग्र आन्दोलन की आग की खबर अब देश के बाहर दुनिया के अन्य मुल्कों तक भी पहुंचने लगी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में चल रहे किसानों के प्रदर्शन पर टिप्पणी की है। उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए देश के हालात पर चिंता जताई है। अब इसपर विदेश मंत्रालय की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत ने कनाडाई प्रधानमंत्री को सलाह देते हुए कहा है कि एक लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मामलों में टिप्पणी करना अनुचित है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रुडो की टिप्पणी पर जताई थी आपत्ति

विदेश मंत्रालय ने ट्रूडो के बयान पर विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमने कनाडाई नेताओं द्वारा भारत में किसानों से संबंधित मामले पर की गई टिप्पणियों को देखा है। ये खासतौर से एक लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मामलों के संबंध में अनुचित है। यह भी सबसे बेहतर रहेगा कि राजनैतिक वार्तालापों को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं किया जाना चाहिए।’ वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भई किसान आंदोलन पर कनाडा के प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। चड्ढा ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर आई जस्टिन ट्रूडो की टिप्पणी गैरजरूरी है।

जस्टिन ट्रुडो ने भारत में किसानों के आन्दोलन पर जताई थी चिंता

बता दें गुरु नानक देव की 551वीं जयंती के अवसर पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान ट्रूडो ने कहा था, ‘किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों के बारे में भारत से खबरें आ रही हैं। स्थिति चिंताजनक है और हम सभी अपने परिवार और दोस्तों को लेकर बहुत चिंतित हैं। मुझे पता है कि आप में से कई लोगों के लिए यह एक वास्तविकता है। मैं आपको याद दिला दूं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के अधिकारों की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा खड़ा रहेगा।’  

किसानों पर चलाए थे आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन

बता दें आज किसानों के इस आंदोलन का छठा दिन है। इससे पहले प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली की सीमा तक पहुंचने से रोकने के लिए उन पर वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले आदि का प्रयोग किया गया था। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के हजारों किसानों ने दिल्ली के बाहरी इलाके में डेरा डाला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here