Home National बी वी श्रीनिवास बने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, सोनिया गांधी ने...

बी वी श्रीनिवास बने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, सोनिया गांधी ने दी मंजूरी

314
0

बी वी श्रीनिवास को भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रीनिवास के नाम को मंजूरी दी है। वहीं पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया की तत्काल प्रभाव से श्रीनिवास को आईवाईसी का अध्यक्ष बनाया गया है। बता दे इससे पहले श्रीनिवास भारतीय युवा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष थे। 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद तत्कालीन भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव ने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद श्रीनिवास को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

कर्नाटक के शिमोगा जिले हैं बी वी श्रीनिवास

श्रीनिवास के नेतृत्व में प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए भारतीय युवा कांग्रेस ने अच्छा काम किया था। कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को ख्याल रखना काफी जरूरी था। वहीं सूत्रों के अनुसार अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद से श्रीनिवास सरकार विरोधी प्रदर्शनों ओर सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहे। इसके कारण पार्टी आलाकमान ने उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। श्रीनिवास कर्नाटक के शिमोगा जिले से है। दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन के बाद सोनिया गांधी ने यह पहली बडी नियुक्ति की है। 48 साल के श्रीनिवास का राजनीतिक अनुभव लंबा है। कांग्रेस में उन्होंने छात्र संगठन एनएसयूआई के साथ काम शुरू किया था और आज आईवाईसी के संपूर्ण अधिकार वाले अध्यक्ष बन गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here