Home Sports हॉकी : राष्ट्रीय शिविर के लिए 48 महिला खिलाड़ियों का चयन

हॉकी : राष्ट्रीय शिविर के लिए 48 महिला खिलाड़ियों का चयन

हॉकी इंडिया (एचआई) ने स्पेन दौरे और एफआईएच विश्व कप से पहले आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए शनिवार को 48 महिला खिलाड़ियों की घोषणा कर दी.

515
0

हॉकी इंडिया (एचआई) ने स्पेन दौरे और एफआईएच विश्व कप से पहले आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए शनिवार को 48 महिला खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में 28 मई से आयोजित होने वाले इस शिविर में 48 खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे।

पांचवीं महिला एशियाई चैंपियंस ट्राफी में रजत पदक जीतने के बाद टीम अब कोच शोअर्ड मरिने ने मार्गदर्शन में सोमवार से अभ्यास करेगी। छोटे से इस शिविर का समापन नौ जून को होगा इसके बाद टीम 10 जून को स्पेन का दौरा करेगी।

मरिने ने कहा, शिविर के दौरान हम अपनी फिटनेस में और ज्यादा सुधार करेंगे और एशियाई चैंपियंस ट्राफी के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों और टीम की मानसिक क्षमता में भी सुधार करने के लिए हम मनोवैज्ञानिक के साथ मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने कहा, खिलाड़ियों ने पिछले दो महीनों के दौरान काफी मैच खेले हैं। अब हमें यह सुनिश्चि करना होगा कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट रहें, इसके लिए उनके काम के बोझ को लेकर हमें सतर्क रहना होगा।

राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ियों की सूची :

गोलकीपर- सविता, रजनी एतिमारपु, स्वाति, चंचल, सोनल मिंज, जसप्रीत कौर।

डिफेंडर- दीप ग्रेस एक्का, सुनिता लाकड़ा, पी सुशीला चानू, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, सुमन देवी थौडम, दीपिका, नीलू दाडिया, महिमा चौधरी, कनिका राज, मनमीत कौर, एसपी कुरूतिका निशा।

मिडफिल्डर- निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता तोप्पो, नेहा गोयल, उदिता, मनप्रीत कौर, ज्योति, रामवाला मैत्री, अनुजा सिंह, अंजलि एचआर, श्यामा टिडगम, सोनिका, पूजा यादव, कृष्णा यादव।

फारवर्ड- रानी, लालरेसियामी, नवनीत कौर, नवजोत कौर, रजविंदर कौर, वंदना कटारिया, अनुपा बारला, प्रियंका वानखेड़े, प्रीति दुबे, रीमा खोखर, सिद्वी सिंह, लीलावती मलामाडा, सौंदर्य येंड्रला, बिराजानी एक्का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here