Home Business सोना-चांदी के दामों में आई तेजी, सोना हुआ 45000 के पार

सोना-चांदी के दामों में आई तेजी, सोना हुआ 45000 के पार

574
0

द एंगल

नई दिल्ली

नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन की गिरावट के बाद सोना-चांदी की कीमतों में तेजी आई हैं। भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में दूसरे ही दिन तेजी दर्ज की गई हैं । इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव मामूली बढ़त के बाद भी 45,000 रुपये के पार निकल गए। वहीं, चांदी के दाम में भी आज बढ़त देखने को मिली। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 44,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 64,588 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

सोना-चांदी के दामों में हुए बदलाव

अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में आज सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ । सोने के भाव में तेजी दर्ज की गयी जबकि चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ । दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में महज 83 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता यानी 24 कैरेट सोने का नया भाव इस मामूली तेजी के बाद भी अब 45,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज बढ़कर 1,733 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

चांदी की कीमतों में 62 रुपये की मामूली तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ। आज यहाँ चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी । चांदी के दाम 62 रुपये की तेजी के साथ बढे। ये तेजी मामूली थी । चांदी के दाम बढ़कर 64,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी 64,588 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी के भाव में ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ और ये 24.97 डॉलर प्रति औंस पर रही। सोना -चांदी की कीमतों में यह बदलाव महंगाई के दौर में मुश्किलों भरा हैं। एक बार पहले भी सोना-चांदी की कीमतों में वृद्धि हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here