Home National चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संगठनात्मक मुद्दों को लेकर बैठक...

चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संगठनात्मक मुद्दों को लेकर बैठक ली

469
0

राजस्थान।लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा बूथ, शक्ति केंद्र और मंडलों में नए सिरे से तैनाती करेगी। राजस्थान के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक मुद्दों को लेकर बैठक ली। इसमें लोकसभा प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी व मोर्चों के अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया था। बैठक में यह बात सामने आई की पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर जो अभियान चलाए उनमें कार्यकर्ताओं की संख्या बेहद कम रही। मंडलों के प्रवास कार्यक्रमों के दौरान यह बात सामने आई कि जिन विधायकों के टिकट काटे गए या जो विधायक पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़े, वहां मंडल पदाधिकारी भी निष्क्रिय हो गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ज्यादातर मंडलों में विधायकों के कहने पर ही मंडल पदाधिकारी नियुक्त हुए थे। इसके अलावा पिछले दिनों पार्टी में जिन 15 जिलों में नए जिलाध्यक्ष लगाए गए, वहां भी शक्ति केंद्र पर कार्यकर्ता सक्रिय नजर नहीं आ रहे। इसलिए लोकसभा चुनावों से पहले संगठन ने निचले स्तर पर पदाधिकारियों की नए सिरे से तैनाती पर जोर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here