Home Rajasthan जयपुर में बड़ी चौपड़ से रामगंज तक मेट्रो को मंजूरी

जयपुर में बड़ी चौपड़ से रामगंज तक मेट्रो को मंजूरी

606
0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुलाबीनगरी के बाशीदों के लिए एक बड़ा तोहफा देने वाले है। मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश पर सरकार की हाईपावर कमेटी ने बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ से रामगंज तक मेट्रो को मंजूरी दे दी है। इसकी लागत करीब 280 करोड़ आएगी। जिसमें राज्य सरकार को केवल 160 करोड़ देने होंगे। दरअसल इस प्रोजेक्ट के लिए जयपुर मेट्रो के पास 120 करोड़ रुपए पहले से हैं, क्योंकि एशियन विकास बैंक से लिए कर्जे में से 120 करोड़ की बचत की गई है।

मेट्रो ट्रेन से टनल में सफर करना जयपुराइट्स के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होगा। जयपुर मेट्रो के चांदपोल से बड़ी चौपड़ के सफर में तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे। मेट्रो ट्रेन चांदपोल मेट्रो स्टेशन से टनल में प्रवेश करेगी और फिर छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पहुंचेगी। दो टनल से मेट्रो ट्रेन की आवाजाही होगी। आपको बता दें कि टीबीएम मशीनों से इन टनल को बनाया गया है।  राजधानी के परकोटे में भूमिगत मेट्रो ट्रेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। टनल में मेट्रो ट्रेन चांदपोल मेट्रो स्टेशन से बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन तक यात्रियों को सफर करवाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here