Home National सऊदी के विदेश मंत्री करेंगे भारत दौरा

सऊदी के विदेश मंत्री करेंगे भारत दौरा

393
0

नई दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकी हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बना हुआ है। इसी बीच सऊदी के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबेर सोमवार को भारत दौरे पर आएंगे। ताकी भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव कम हो सके। भारत ने इस बात को साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव में किसी तीसरे के द्वारा मध्यस्थता करने का कोई स्थान नहीं है। वहीं सऊदी के मंत्री की यात्रा को पाकिस्तान द्वारा भारत पर झुकाव की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का कहना है कि जुबेर यात्रा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बातचीत करेंगे। सऊदी ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन के निमंत्रण पर भारत का समर्थन किया था और इसे वापस लेने से मना कर दिया जबकि पाकिस्तान लगातार ऐसा किए जाने की मांग कर रहा था। हालांकि भारत आने से पहले सऊदी के राजकुमार पाकिस्तान गए थे। जहां उन्होंने पाकिस्तान की काफी प्रशंसा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here