Home Rajasthan 2.5 लाख उपभोक्ताओं को पानी कम खर्च करने के बावजूद चुकाना पड़ेगा...

2.5 लाख उपभोक्ताओं को पानी कम खर्च करने के बावजूद चुकाना पड़ेगा बिल

416
0

जयपुर। जलदाय विभाग जयपुर शहर में ढाई लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को हर महीने 15 हजार लीटर से ज्यादा पानी उपभोग बताते हुए औसत बिल दे रहा है। इन घरों में मीटर नहीं लगने से सप्लाई हो रहे पानी की रीडिंग नहीं हो पा रही। ऐसे में कम पानी खर्च करने के बावजूद अगले दो साल तक इन्हें पानी का बिल चुकाना होगा। वहींए औसत बिलिंग के बावजूद लोग ज्यादा पानी का इस्तेमाल करते हैं। इससे 15 हजार लीटर तक फ्री पानी देने से पानी बचाने की पहल का दावा भी खारिज हो जाता है। सीएम ने दो साल में सभी खराब व बंद मीटर बदलने के निर्देश दिए हैं। शहर में 4 लाख 63 हजार पानी के कनेक्शन हैंए लेकिन करीब 2 लाख 20 हजार कनेक्शन पर ही मीटर लगे हुए हैं। शहर में 2 लाख 43 हजार घरों में पानी मीटर नहीं लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here