Home Rajasthan जयपुर पुलिस की बडी कार्रवाई अंतराष्ट्रीय गिरोह के18 बदमाश गिरफ्तार

जयपुर पुलिस की बडी कार्रवाई अंतराष्ट्रीय गिरोह के18 बदमाश गिरफ्तार

599
0

जयपुर।जयपुर पुलिस ने 8000 करोड रुपए की ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।पुलिस ने इस मामले में डायरेक्टर समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। रेडियो एक्टिव पदार्थ से बनी डांसिंग डॉल को खरीदने के बाद नासा को बेचने पर 7 हजार करोड़ का मुनाफे का झांसा देकर 8 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सरगना रेनसल एनर्जी एवं मेटल लिमिटेड के डायरेक्टर गणेश इंगोले समेत 18 आरोपियों को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने ठगी की वारदात फिल्मी अंदाज में की है। इसके लिए फर्जी सेट बनाया और फर्जी साइंटिस्ट बनाकर परिवादियों को ठगने के लिए रेडियो एक्टिव पदार्थ की फर्जी टेस्टिंग की थी। खास बात यह है कि कंपनी वर्ल्ड न्यूक्लियर एसोसिएशन समेत कई जगह रजिस्टर्ड थी। ताकि कंपनी द्वारा पहले ठगी होने की भनक नहीं लगे। पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख रुपएए एंटी रेडियो एक्टिव की फर्जी ड्रेसए डीआरडीओ के फर्जी दस्तावेज और केमिकल टेस्टिंग की रिपोर्ट बरामद की है। आरोपियों ने पुणे निवासी योगेश सोनीए समीरए मोहित व गिरीश सोनी को एंटी रेडियो एक्टिव सूट प्रति सूट के हिसाब से 3.50 लाख में खरीदकर झांसे में लिया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने कई जनों से अभी तक डांसिंग डाल बेचने के नाम पर करीब 300 करोड़ रुपए की ठगी कर ली है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here