Home Rajasthan गर्मी से पहले दिखने लगी पेयजल की किल्लत

गर्मी से पहले दिखने लगी पेयजल की किल्लत

497
0

जयपुर। राजधानी जयपुर में गर्मी आने में समय है। लेकिन अभी से पेयजल की किल्लत नजर आने लगी है। जगतपुरा और मालवीय नगर की कॉलोनियों में पानी सप्लाई करने वाले टैंकरों का आरटीओ की ओर से चालन करने पर टैंकर चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। टैंकर चालकों ने आरोप लगाया कि आरटीओं पिछले तीन दिन से मनमर्जी से कॉलोनी में आकर टैंकरो को पकड़ कर सीज कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरटीओ चालन काटने से ज्यादा पैसे वसूल रहा है। चालकों के हड़ताल करने से जगतपुरा और मालवीय नगर करीब 150 कॉलोनियों में पानी सप्लाई बंद है। टैंकर चालकों ने आरटीओं की दोहरी नीति के विरोध में परिवहन मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। टैंकर चालकों का कहना है कि आरटीओ के खिलाफ सभी चालक पानी टैंकर लेकर सिविल लाइन्स मंत्री का घेराव करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here