Home National विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज, बिड़ला ऑडिटोरियम में नशा मुक्ति की दिलाई...

विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज, बिड़ला ऑडिटोरियम में नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ

400
0

The Angle
जयपुर।
देशभर में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। आज जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में इस मौके पर तम्बाकू एवं नशा मुक्ति शपथ ग्रहण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं आज प्रदेश में कई जगहों पर तंबाकू छोड़ने के लिए लोगों को शपथ दिलाई गई।

तंबाकू के कारण प्रतिवर्ष विश्व में जाती है कई जानें

आपको बता दे तंबाकू के कारण प्रतिवर्ष विश्वभर में बहुत सी जानें जाती है। लेकिन इसके बावजूद देश में सभी आयु वर्ग के लोगों में तंबाकू की खपत तेजी से बढ़ रही है। अत्यधिक नशे की लत, कई तरह के कैंसर के खतरे को बढ़ाने के अलावा आपके दिल और श्वसन स्वास्थ्य को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकता है। यहां तक कि जो लोग स्मोक नहीं करते लेकिन पैसिव स्मोकिंग का शिकार हैं, तो उनकी सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

इस दिन का मकसद तंबाकू के उपयोग से जुड़े खतरे को उजागर करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को बढ़ावा देता है और सरकारों को ऐसी नीतियों को लागू करने के लिए प्रोत्साहित करता है जो धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के उपयोग को कम करने में मदद करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here