Home Rajasthan जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सिंजारे पर लगेगी गजानन को...

जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सिंजारे पर लगेगी गजानन को मेहंदी

509
0

द एंगल

जयपुर. 

जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में आज भगवान का विशेष श्रृंगार होगा। यह विशेष श्रृंगार महंत परिवार की ओर से किया जाएगा। गणेशजी को सिंजारे की मेहंदी अर्पित होगी। वहीं भगवान चांदी के सिंहासन पर विराजमान होंगे।

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गजानन का विशेष श्रृंगार

जयपुर में गणेश जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाजार में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की बिक्री परवान पर है। वहीं, मंदिरों में गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जा रहा है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर 31 अगस्त को गणेश जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इससे पहले ही मोती डूंगरी गणेश मंदिर में जन्मोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है। वहीं आज जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भगवान का विशेष श्रृंगार होगा। साथ ही 3100 किलो मेहंदी का वितरण रात 8 से 9 बजे तक किया जाएगा। बता दें गणेश जी साल में एक बार ही स्वर्ण मुकुट धारण करते हैं।

मोती डूंगरी मंदिर में सुबह 4 बजे मंगला आरती के साथ श्रद्धालुओं के लिए दर्शन खुलेंगे। जिसके बाद बुधवार को सुबह विशेष पूजन, शृंगार आरती, भोग आरती, शाम 7 बजे संध्या आरती और शयन आरती रात 11.45 बजे होगी। भक्तों को मंदिर में 5 लाइनों से प्रवेश दिया जाएगा। वहीं 6 लाइनों से निकास होगा।

गणेश महोत्सव की शुरुआत ध्वजा अर्पण कर हुई

सोमवार को चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में महोत्सव की शुरुआत गणेश जी महाराज को ध्वजा अर्पण कर शिखर लगाने के साथ हुई। मंदिर प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि सुबह गणेश जी महाराज को पंचामृत से अभिषेक कराकर, सिंदूर का चोला चढ़ाकर नवीन पोशाक धारण कराई गई। गणेश जी महाराज को 11000 मोदक व दुर्वा अर्पण की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here