Home National जम्मू कश्मीर में जल्द हो सकते हैं विधानसभा चुनाव की तारीखों का...

जम्मू कश्मीर में जल्द हो सकते हैं विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान

474
0

जम्मू : जम्मू कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों को एलान हो सकता है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने राज्य प्रशासन और गृह मंत्रालय को जानकारी दे दी गई है। इस बात का दावा एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने किया है। समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक चुनाव की पूरी प्रक्रिया को रमजान के बाद और अमरनाथ यात्रा के पहले पूरा किया जा सकता है।

इसके साथ ही इन चुनावों को आठ चरणों में सम्पन्न किया जाना है। इन चुनावों के मद्देनजर 70 हजार अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा और स्थानीय पुलिस का भी पूरा सहयोग लिया जाएगा। इससे पहले राज्य की प्रमुख पार्टियों ने विधानसभा चुनाव न कराने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था। पूर्व मुख्यमंत्री उमर उब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को विधानसभा चुनाव कराकर स्थानीय लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार देना चाहिए। जम्मू कश्मीर में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है। भाजपा और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन पिछले साल यह गठबंधन टूट गया था। इसके बाद राज्यपाल शासन के जब छह माह पूरे हो गए तो राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। जुलाई में राष्ट्रपति शासन के छह महिने पूरे हो जाएंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जम्मू में उससे पहले विधानसभा चुनावों करा दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here