Home Politics पीएम मोदी का राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला,कहा-तुष्टिकरण को बढ़ावा देती...

पीएम मोदी का राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला,कहा-तुष्टिकरण को बढ़ावा देती है सरकार !

238
0
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

राजस्थान में चुनावी साल शुरु होने के साथ ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया है .यहां तक की कर्नाटक चुनाव से भी राजस्थान की सियासी हवाओं को परखा जा रहा है .और कर्नाटक चुनावों के प्रचार के दौरान भी राजस्थान सरकार और राजस्थान मुद्दा बना हुआ है .बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने से पीछे नही हट रहे

राजस्थान कांग्रेस पर मोदी का तंज

प्रदेश कांग्रेस सरकार पर पीएम मोदी ने चुनावी प्रचार के दौरान निशाना साधा.उन्होंने कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला .पीएम ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है .और प्रदेश में तुष्टिकरण को बढ़ावा देती है .साथ ही पीएम ने प्रदेश सरकार पर कई बड़े हमले भी किए और जमकर गहलोत सरकार की नाकामी गिनाई

राजस्थान में हुए बम ब्लास्ट की बात की

पीएम मोदी ने जयपुर में हुए बम ब्लास्ट की बात की और कहा कि राजस्थान में कुछ साल पहले बम धमाका हुआ था। इसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे। आप कल्पना कीजिए कितना भयंकर षड्यंत्र हुआ होगा। इसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए। वहां की कांग्रेस सरकार की पुलिस ने ऐसा काम किया। धमाका करने वाले सारे के सारे दोषी निर्दोष होकर जेल से छूट गए।

बीजेपी ने भुना रही है ये मुद्दा

मोदी के साथ ही प्रदेश बीजेपी भी सरकार को इस मुद्दे पर घेर रही है .और आरोपियों के बरी किए जाने पर प्रदेश सरकार की नाकामी बता रही है.हाल ही में प्रदेश बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष,प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने बम ब्लास्ट पीड़ितों से मुलाकात की थी.और हाल ही में एक पीड़ित परिवार ने मामले में एसएलपी भी दायर की है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here