Home Angle लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने की 184 उम्मीदवारों की घोषणा

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने की 184 उम्मीदवारों की घोषणा

409
0
bjp-announces-its-first-list

नई दिल्ली.लंबी माथापच्ची के बाद आखिर गुरुवार को भाजपा ने 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में गांधीनगर से लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज नेता का नाम नदारद है। सूची  में एनडीए सरकार में शामिल मंत्रियों को भी जगह दी गई है। चर्चा थी कि यूपी में कई मंत्रियों की सीटें बदली जा सकती है, लेकिन ये सिर्फ कयास ही साबित हुए और बड़े नेताओं-मंत्रियों को पुरानी सीट पर फिर से आजमाया गया है। खासतौर पर वीके सिंह के नाम पर चर्चा थी कि उनके खिलाफ गाजियाबाद में कार्यकर्ताओं नाराजगी है और उन्हें टिकट दिए जाने का विरोध हो रहा है, लेकिन सभी कयासों पर आखिर विराम लग गया। कौन कौन हैं ये मंत्री जानिए-

  • राजनाथ सिंह – लखनऊ – गृह मंत्री 
  • स्मृति ईरानी – अमेठी – कपड़ा मंत्री 
  • वीके सिंह – गाजियाबाद – विदेश राज्य मंत्री 
  • महेश शर्मा – गौतमबुद्ध नगर – राज्य मंत्री
  • सत्यपाल सिंह – बागपत – राज्य मंत्री
  • मनोज सिन्हा – गाजीपुर – रेल राज्य मंत्री
  • डॉ. जितेंद्र सिंह – ऊधमपुर – पीएमओ में राज्य मंत्री
  • अर्जुन मेघवाल – बीकानेर – वित्त राज्य मंत्री
  • राज्यवर्धन राठौड़ – जयपुर ग्रामीण – खेल राज्य मंत्री 
  • अनंत कुमार हेगड़े – उत्तर कन्नड़ – राज्य मंत्री
  • रमेश जिगजिनागी – बीजापुर – राज्य मंत्री
  • डीवी सदानंद गौड़ा – बंगलुरू उत्तर – राज्य मंत्री
  • संतोष कुमार गंगवार – बरेली – राज्य मंत्री
  • सुभाष आर भामरे – धुले, महाराष्ट्र – राज्य मंत्री
  • हंसराज अहीर – चंद्रपुर – राज्य मंत्री
  • किरेन रिजिजु – अरुणाचल पूर्व – राज्य मंत्री
  • बाबुल सुप्रियो – आसनसोल – राज्य मंत्री
  • अजय टम्टा  – अल्मोड़ा – राज्य मंत्री
  • जुआल ओरम – सुंदरगढ़ – राज्य मंत्री 
  • पी पी चौधरी – पाली – राज्य मंत्री
इस सूची में सबसे बड़ी बात यह रही कि लाल कृष्ण आडवाणी को गांधीनगर से टिकट नहीं मिला है, उनकी जगह अमित शाह चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बिहार की सभी 17 सीटों पर फैसला हो चुका है लेकिन सूची को प्रदेश कमेटी को भेजा गया है। इन सीटों पर एलान प्रदेश कार्यालय की ओर से ही होगा।पिछले कुछ दिनों से भाजपा में उम्मीदवारों के नाम पर लगातार माथापच्ची चल रही थी, आखिरकार होली के दिन 21 मार्च को उम्मीदवारों की पहली सूची आ गई जिसमें 184 नाम शामिल हैं। दूसरी सूची भी जल्द आने की उम्मीद है। गुरुवार को जारी लिस्ट में बहुत ज्यादा फेरबदल देखने को नहीं मिला है। पार्टी पुराने मंत्रियों पर फिर दांव आजमा रही है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को गांधीनगर से उतारा गया है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट, जिसमें 20 राज्यों के 184 उम्मीदवारों के नाम हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here