Home National असम में बाढ़ प्रभावितों से मिले राहुल गांधी

असम में बाढ़ प्रभावितों से मिले राहुल गांधी

197
0
असम में बाढ़ प्रभावितों से मिले राहुल गांधी

The Angle

गुवाहाटी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज बाढ़ प्रभावित असम का दौरा किया। कुंभीरग्राम हवाई अड्डे पर पहुंचे राहुल का असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा और राज्य एवं जिला पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। असम पहुंचे राहुल को बोरा ने एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनसे आग्रह किया गया कि वे विनाशकारी बाढ़ के मुद्दे को विशेष मामले के रूप में केंद्र के समक्ष उठाएं, ताकि बाढ़ के कारण हुए भारी नुकसान के लिए पर्याप्त राहत और मुआवजा मिल सके।

राहुल गांधी से मिलकर बोले लोग- हमारी पीड़ा की आवाज केंद्र तक पहुंचाएं

असम के बाढ़ प्रभावितों ने राहुल गांधी से कहा कि हमारी पीड़ा की आवाज केंद्र तक पहुंचाने के लिए हम आपके आभारी रहेंगे। असम को इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए एक पैकेज मिलना चाहिए, क्योंकि राज्य सरकार केंद्र से पर्याप्त धन प्राप्त करने में विफल रही है, जो डबल इंजन सरकार की दोहरी विफलता है।

कछार जिले के फुरेथल में भी राहत कैंप का किया दौरा

बता दें इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम में ही कछार जिले के फुरेथल में एक राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। इसके बाद वे मणिपुर के लिए रवाना हुए। मणिपुर पहुंचकर उन्होंने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here