Home Angle सिर्फ महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे 72 हजार रुपये

सिर्फ महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे 72 हजार रुपये

359
0
rahul gandhi
नई दिल्ली
कांग्रेस ने न्यूनतम आमदनी के वादे की आलोचना करने पर मंगलवार को भावी योजना के बारे में स्पष्ट किया कि कांग्रेस सरकार गरीबों को 72 हजार सालाना यानि कि हर महीने छह हजार देगी। यदि कोई परिवार छह हजार कमाता है तो कांग्रेस की सरकार उसे छह हजार और देगी।  कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आजाद हिन्दुस्तान में गरीबी को मिटाने वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवार को 72000 महीना दिया जाएगा। यह पैसा कांग्रेस की सरकार घर की गृहिणी के खाते में जमा कराएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके लिए कोई भी सब्सिडी बंद नहीं होगी न कोई योजना रोकी जाएगी ये उन योजनाओं से अलग लागू की जाएगी।

योजना के बारे में स्पष्ट की ये बातें

  • देश की 20 फीसदी गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ
  • कांग्रेस सरकार घर की गृहणी के खाते में देगी राशि
  • शहर और गांव सबको मिलेगा बिना भेदभाव फायदा
  • गरीबो को लेकर दुनिया की सबसे बड़ी योजना है ‘न्याय’

प्रधानमंत्री और भाजपा पर बोला हमला

रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस सरकार में संभावित ‘न्याय’ योजना की आलोचना किए जाने को लेकर भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माना था कि कांग्रेस ने 70 साल के कार्यकाल में गरीबी को 70 फीसदी से कम करके 22 फीसदी कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here