Home International अमेरिका :नोटबंदी से परेशान, नकदी लेने से मना करने पर डेढ़ लाख...

अमेरिका :नोटबंदी से परेशान, नकदी लेने से मना करने पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना

364
0
ऐसे वक्त में जब नकद लेन-देन को खत्म करने के लिए डिजीटल लेन-देन को बढ़ावा दिया जा रहा है, अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में इस चलन का जमकर विरोध हुआ है। इतना ही नहीं लोगों की भावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने इस बारे में कानून तक बना दिया है। जिसके बाद अब दुकानदार नकदी लेने से इनकार नहीं कर सकेंगे। अगर किसी ने नकद लेने से इनकार किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। कानून में यहां तक प्रावधान है कि नकद लेन-देन से मना करने पर दुकानें बंद तक की जा सकती हैं।
फिलाडेल्फिया शहर के मेयर जिम केनी ने गुरुवार को कैशलेस बिजनेस बिल पर दस्तखत कर दिया। इसके मुताबिक कारोबारियों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के साथ-साथ नकद भी अनिवार्य रूप से लेना होगा। यह कानून एक जुलाई से लागू हो जाएगा। जो कारोबारी नकदी लेने से मना करेगा, उस पर 2000 डॉलर यानी करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन में भी बनेगा ऐसा कानून
न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन और न्यूजर्सी में भी नकद लेने-देन से मना करने के कई मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां भी प्रशासन ने नकदी मुक्त विकल्प पर पाबंदी लगाने के लिए फिलाडेल्फिया जैसा कानून बनाने की तैयारी कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here