Home International डोनाल्ड ट्रंप बोले कि वह सीमा को बंद कर देंगे

डोनाल्ड ट्रंप बोले कि वह सीमा को बंद कर देंगे

435
0

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अब और प्रवासियों को शरण नहीं दे सकते। उनका यह दौरा उस भ्रमित कर देने वाली टिप्पणी के एक सप्ताह बाद हुआ है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सीमा को बंद कर देंगे।
राष्ट्रपति कैलिफोर्निया के कैलेक्सिको में रिप्लेसमेंट बॉर्डर पर फेन्सिंग को देखने और सीमा सुरक्षा बैठक में भाग लेने के लिए रुके। सीएनएन के मुताबिक, बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि हम आपको अब और नहीं ले सकते। चाहे वह शरण हो। चाहे वह कुछ भी हो। यह अवैध आव्रजन है। उन्होंने कहा कि अब आपको यहां और आने नहीं दे सकता.. मैं माफी चाहता हूं।
ट्रंप का यह दौरा उनकी उस धमकी के बीच हुआ है जिसमें ट्रंप ने मेक्सिको और कांग्रेस से अपने रुख में सुधार लाने या फिर दक्षिणी सीमा को बंद किए जाने के फैसले का सामना करने बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here