Home Politics कांग्रेस-सीपीएम ने चुनाव आयोग से की मोदी की शिकायत

कांग्रेस-सीपीएम ने चुनाव आयोग से की मोदी की शिकायत

429
0
लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के लिए महाराष्‍ट्र के लातूर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर कांग्रेस और कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने आपत्ति जताई है। सीपीएम ने इसे सीधे-सीधे चुनाव आयोग के आदेश का उल्‍लंघन बताया है। वहीं, इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग के समक्ष मुद्दा उठाया है। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के महाराष्‍ट्र में दिए गए भाषण की रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल, चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी पार्टी चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल और एयर स्‍ट्राइक का जिक्र नहीं करेंगे। अगर कोई ऐसा करता है, तो उस पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कहा है कि नरेंद्र मोदी बीजेपी के नेता होने के अलावा देश के प्रधानमंत्री भी हैं, लेकिन वे लगातार चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। यह उल्लंघन कोई आम आदमी नहीं, प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं। चुनाव आयोग से अपील की जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here